- विशेष क्षय रोगी खोज अभियान को प्रभावी बनाने का प्रयास
- जिला पीपीएम कोआर्डिनेटर ने कुचेसर क्षेत्र के नली हुसैनपुर गांव का दौरा किया
- सीएचओ ने एचडब्लूसी नली हुसैनपुर पर किया जागरूकता कैंप का आयोजन
हापुड। जिला क्षय रोग विभाग का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के माध्यम से चल रहे विशेष क्षय रोगी खोज अभियान पर विशेष जोर है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को तकनीकि सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी ने पिलखुवा पहुंचकर टीबी यूनिट का निरीक्षण किया। उनके साथ डीपीसी दीपक शर्मा, पीएमडीटी कोआॅर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम और एसटीएलएस बृजेश कुमार भी मौजूद रहे। जिला पीपीएम कोआॅर्डिनेटर सुशील चौधरी और वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हसमत अली ने कुचेसर क्षेत्र नली हुसैनपुर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) का निरीक्षण किया। शुक्रवार को एचडब्लूसी नली हुसैनपुर पर सीएचओ अंजू ने कैंप का आयोजन किया था। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को टीबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साथ ही मिलते- जुलते लक्षण होने पर निशुल्क जांच कराने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों को बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसते समय बलगम या खून आना, थकान रहना, वजन कम होना, भूख न लगना, रात में सोते समय पसीना आना, बुखार और सीने में दर्द क्षय रोग के लक्षण हो सकते हैं।
डीटीओ डा. सिंह ने टीबी यूनिट पिलखुवा पर तैनात टीबीएचवी विजय कुमार और लैब टेक्नीशियन संदीप पुंडीर को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भेजे जा रहे नमूनों की पूरी तत्परता से जांच करने और समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीटीओ ने टीबी यूनिट पर तैनात कर्मचारियों को विशेष क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा सीएचओ यदि किसी गांव में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने का आग्रह करते हैं तो कार्यक्रम में अवश्य पहुंचें ताकि लोगों को क्षय रोग के बारे में जागरूक किया जा सके और स्पुटम (बलगम) जांच बढ़ाई जा सके।