मोदीनगर में औषधि विभाग का छापा, बिना लाइसेंस के 12 लाख की दवा की सीज

मोदीनगर में बिना लाइसेंस के दवा का भंडारण करने की गुप्ता सूचना मिलने के बाद औषधि विभाग की लखनऊ मुख्यालय की टीम के नेतृत्व में गाजियाबाद, मेरठ और बागपत के औषधि निरीक्षकों द्वारा छापा मारा गया। मोदीनगर की मानवतापुरी स्थित दो गोदामों में छापेमार कार्रवाई की गई। दोनों गोदाम मुकेश भाटिया के थे। लखनऊ से टीम में औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, गाजियाबाद से आशुतोष मिश्रा,बागपत से मोहित कुमार, मेरठ से पियूष शर्मा व प्रियंका चौधरी थे। टीम ने दोनों गोदामों से बिना लाइसेंस के दवा बरामद की। इन दवाओं को प्लास्टिक के पाउच में डालकर बाय की दवा का लेबल लगाकर तैयार कर पूरे भारत में विक्रय किया जा रहा था जिसमें डेक्सामिथासोन गोली स्टेरायड की श्रेणी में आती है जिसका ज्यादा प्रयोग मानव जीवन के महत्वपूर्ण अंगों जैसे लीवर, किडनी आदि पर बुरा प्रभाव पड़ता है। औषधियों को बिना लाइसेंस के रिपेकिंग कर पाउच में डालकर बेचना ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट का उल्लंघन है। कार्रवाई के दौरान मौके से आठ संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच एवं विशलेषण के लिए संग्रहित कर लैब में भेजे गए हैं। गोदाम में लगभग 12 लाख की दवाइयों को सीज किया है। अभियुक्त मुकेश भाटिया के खिलाफ मोदीनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।