गाजियाबाद। रिलायबल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमैंट एंड टैक्नोलॉजी में बीबीए एवं बी-कॉम विभाग की छात्राओं के लिए दोहा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा दोहा में सन्त कबीरदास, रहीम मैथलीशरण गुप्ता, तुलसी दास के दोहों का समावेश किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं छात्राओं का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जिसमें रिलायबल प्रबन्ध समिति की संरक्षिका माया गोयल, वरिष्ठ सदस्य अलका गोयल, संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल तथा डा. मेनका बिस्वाल सम्मिलित थे। निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान पर मि. बादल बी-कॉम द्वितीय वर्ष, कु. समीक्षा बीबीए प्रथम वर्ष, कु. अंकिता बी-कॉम तृतीय वर्ष व द्वितीय स्थान पर कुमारी अनामिका बी-कॉम द्वितीय वर्ष, मि. विशाल बी-कॉम प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर कु. संधा, बीबीए प्रथम वर्ष, कु. शन्नो बीबीए प्रथम वर्ष रहे। माया गोयल व अलका गोयल ने सभी प्रतियोगियों को उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा इस प्रकार के आयोजनों मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को आह्वान किया।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास होता है व उनमे चेतना जाग्रत होती है वे समाज के लिए प्रेरणा दायक होते हैं। भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आह्वान किया व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिये गये। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।