- बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश
- शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं सभी त्यौहार
- त्योहारों पर कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे
- पर्वों के मद्देनजर लगाई गयी मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी
- 11 से 17 अगस्त तक राष्ट्रध्वज अवश्य फहराएं
गाजियाबाद। आगामी त्योहारों के मददेनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाए जिससे अन्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे साथ ही त्योहारों को धार्मिक परंपरा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि सभी लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुए अपने-अपने रीति-रिवाज के साथ कानून के दायरे में रहकर त्योहारों को अच्छे से मनाएं। जनपद गाजियाबाद क्षेत्र हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है। सभी धर्म शांति का संदेश देते हैं। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत हों। ताजिया परंपरागत मार्गों पर से ही निकाले जाएं। ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप रहे। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा न डालें। शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही संज्ञान में लाई जाएगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के द्वारा जो आदेश मिलते हैं उनका पालन करें। कानून व्यवस्था को बनाए रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है, इसे बखूबी निभाएं। सब्र से काम लें, सौंपे गये दायित्वों को अच्छे से पूरा करें। जिलाधिकारी ने मोहर्रम की तैयारियों को लेकर नगर निगम एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित मार्गों पर फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलूस मार्गों का सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी विद्युत की तार नीचे न लटकी हो। त्योहार पर रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद की विभिन्न जगहों पर निकाले जाने वाले मोहर्रम जुलूस के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी आवश्यक सुविधाएं एवं साफ-सफाई कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत अब जिला प्रशासन के ऊपर मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी है। इसके लिए क्षेत्रवार प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। अत: सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन करते हुए आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आजादी का अमृृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर-घर पर ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगा फहराये जाने की भी अपील की गई। उन्होंने कहा कि रीति-रिवाज एवं परम्परा से न हटें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत हों। रक्षाबंधन पर बसों के प्रबंधन के साथ ही रूट व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए बाजारों में उचित सुरक्षा के इंतजामात किये जाएं।
मजिस्ट्रेट किए गए तैनात,शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों के मददेनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराए जाने हेतु कोतवाली, विजयनगर व कविनगर थाना क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, मसूरी- मुरादनगर- मधुबन- बापुधाम में उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, लोनी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी लोनी संतोष कुमार राय, मोदीनगर में उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, साहिबाबाद- लिंकरोड- टीलामोड़ पर एसीएम चंद्रेश कुमार सिंह, इंदिरापुरम- कौशांबी व खोड़ा कॉलोनी में विशेष कार्यधिकारी सुशील चौबे, सिहानी गेट व नंदग्राम में एसीएम शाल्वी अग्रवाल को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एडीएम प्रशासन व एसपी देहात को मोदीनगर क्षेत्र, एडीएम सिटी व एसपी सिटी द्वितीय को शहरी क्षेत्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व को एसपी सिटी प्रथम के साथ मुरादनगर क्षेत्र, एडीएम भू.अ. व एसपी सिटी थर्ड को लोनी क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी बनाया गया है। एडीएम प्रशासन स्थानीय निकाय, सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगी। पुलिस विभाग द्वारा सभी जिले के व्यस्तम बाजारों, सड़कों, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी भी फुट पेट्रोलिंग करेंगे। नगर निगम भी सभी धार्मिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। सभी अधिकारी अपने-अपने आंवटित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेंगे व स्थानीय लोगों से संवाद कायम करेंगे, जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।
धर्म की आड़ में अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त: एसएसपी
बैटक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि धर्म की आड़ में अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं होगी। मोहर्रम के जूलुस में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। झूठी अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया पर निरंतर पैनी निगाह रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति भ्रामक पोस्ट भेजता है या फारवर्ड करता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का खतरनाक हथियार है, इसको सोच-समझ कर प्रयोग करें, बेहतर होगा कि इससे जरूरी कार्य ही करें। पुलिस विभाग के पास ऐसे आधुनिक तकनीक है जिससे भ्रामक एवं फर्जी खबरों का आदान प्रदान करने वाले को आसानी से पकड़ा जा सकता है। उन्होंने सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह क्षेत्रीय लोगों, ताजियादारों, मजलिस के आयोजकों से संवाद बनाये रखें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, एसीएम चंद्रेश कुमार, एसीएम साल्वी अग्रवाल, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।