गाजियाबाद। जनपद में गेंहू की क्रॉप कटिंग अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा ग्राम भिक्कनपुर में 0.506 हैक्टर खेत में गेहूँ की कटिंग कर की गयी। इसी क्रम में यह अभियान जनपद की समस्त तहसीलों में जिलाधिकारी के निर्देशन में शुरू हुआ। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये कि क्रॉप कटिंग में किसानों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, प्रशासन द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि चूँकि यह समय गेंहू की कटाई का होता है। ऐसी स्थिति में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किसानों को गेहूं की फसल की कटिंग, ढुलाई, थ्रेसिंग, पैकेजिंग एवं वितरण के सम्बन्ध में जागरूक कराया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि गेंहू कटिंग के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इससे भी किसानों को अवगत कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषि कार्यों के दौरान किसानों द्वारा अपनाई जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये तथा उनके द्वारा किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना आवश्यक है, उनको विस्तार से बताया जाये। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के कृषि कार्यों को करने से पहले तथा बाद में हाथों को साबुन से नियमित रूप से धोयें, कार्य करते समय आंख, मुंह, नाक को हाथ से न छुऐं, ताकि कोविड संक्रमण से बचाव रहे। इसी के साथ कृषि कार्यों में लगे श्रमिकों को फसलों की कटाई/मड़ाई के लिए कृषि यंत्रों को प्राथमिकता दी जाये। कार्य करने से पूर्व कृषि यंत्रों की धुलाई एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, उपज का संग्रह 3-4 फीट में फैले छोटे-छोटे ढेर में किया जाये तथा अच्छी तरह सुखाकर ही भंडारण करें एवं भंडारण के लिए बोरों को 5 प्रतिशत नीम के तेल के घोल में भिगोकर उपचारित करने के बाद अच्छी तरह सुखाकर उपयोग में लायें। जिलाधिकारी ने इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। रबी 2021-22 में जनपद में गेंहू की उत्पादकता 41 कुंतल प्रति हेक्टेयर (अनुमानित) है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह, तहसीलदार सदर विजय प्रकाश मिश्र, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुशील गौतम उपस्थित रहे।