राज्यलेटेस्टस्लाइडर

डीएम-एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, परखी सुरक्षा व्यवस्था

गाजियाबाद। डीएम राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने ांगनहर कांवड़ मार्ग और पाइपलाइन रोड का भ्रमण किया और गंगनहर मेरठ बॉर्डर का भी पैदल निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा है कि कांवड़ रोड पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। कांवड़ सेवा शिविर से लेकर के लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है। 40 वॉच टावर लगाए गए हैं और 400 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
मुरादनगर गंग नहर पर जो अति संवेदनशील इलाका है । रात्रि में गश्त बढ़ा दी गई है और पूरे इलाके को सेक्टर में बांटकर अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए गए हैं। खुद मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम और सीओ लेवल के अधिकारियों को लगाया गया है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो। इसी व्यवस्था का जायजा खुद जिलाधिकारी ने लिया और मुरादनगर गंग नहर और पाइपलाइन रोड का निरीक्षण किया। कांवड़ियां हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा बेहद चिंता का विषय है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। उत्तर प्रदेश पुलिस दिल्ली और उत्तराखंड की पुलिस से मिलकर बॉर्डर पर संयुक्त सुरक्षा व्यवस्था का कवच तैयार किया गया है। सहारनपुर पुलिस उत्तराखंड की रुड़की पुलिस से मिलकर संयुक्त सुरक्षा निगरानी कर रही है तो वहीं गाजियाबाद पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली यूपी बॉर्डर पर डटी हुई है और संयुक्त रूप से निगरानी कर रहे हैं।
शिव भक्तों को किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो और असुरक्षा की भावना पैदा ना हो इसके लिए सभी जगह रास्तों में बैरिकेट्स लगाए गए हैं । कांवड़ यात्रा को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के निर्देश हैं। उसी के क्रम में तमाम अधिकारी प्रशासनिक लोग लगे हुए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन और वॉलिंटियर्स भी लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button