- कोरोना वायरस के नये वेरिएंट (ओमिक्रोन) से बचाव एवं रोकथाम के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना के नये वैरिएंट (ओमिक्रॉन) की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में कोरोना के नये वैरिएंट की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सभी उपस्थित अधिकारियों को शासन के निदेर्शों से विस्तार से अवगत कराया गया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैरिएंट आॅफ कंसर्न वर्गीकत किये गये कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट-बी.1.5.29 (ओमिक्रॉन) के मददेनजर विशेष सतर्कता बरतने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के क्रम में शासन के द्वारा विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने पूर्व की भॉति नई दिल्ली स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडड़े पर आने वाली सभी अन्तर्राष्ट्रीय विमानों से जनपद गाजियाबाद की ओर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराने हेतु जिला ग्राम्या विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी पीएन दीक्षित को निर्देशित किया गया है। वह नई दिल्ली स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडड़े पर समन्वय स्थापित कर स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराएंगे और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर से भी अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों की सूची हेतु लगातार समन्वय बनाये रखेंगे। परियोजना अधिकारी जनपद गाजियाबाद में आने वाले सभी यात्रियों की सची और मोबाईल नंबर एवं पते सहित मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भवतोष शंखधर को निर्देशित किया कि वह उपलब्ध करायी गयी सूची को इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेंटर के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को उपलब्ध करायेंगे, ताकि प्राप्त सूची से इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेंटर में तैनात कर्मियों के माध्यम से सम्बन्धित समस्त अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों के सातवें दिवस तक प्रतिदिन कॉल कराकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति तथा कोविड के लक्षणों की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करते रहें। किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय यात्री अथवा उनके परिवार के सदस्यों में कोविड के लक्षणों के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर आरआरटी भेजकर आरटी-पीसीआर जांच हेतु सैंपल एकत्र कर जिला एमएमजी अस्पताल की प्रयोगशाला को भेजे जायेंगे। इसी प्रकार कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट-बी.1.5.29 (ओमिक्रॉन) के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के संबंध में जनपद के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सैपलिंग की व्यवस्था एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं पुलिस अधीक्षक(नगर) प्रथम को शहरी क्षेत्र तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं (पुलिस अधीक्षक) देहात को ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले . सभी रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशनों पर उपरोक्तानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए हैं। नगर आयुक्तएवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया कि वह सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल, जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना एवं हाथों को सैनेटाइज करने आदि का कड़ाई से अनुपालन कराने के सम्बन्ध में होर्डिग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए औरउल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जनपद की समस्त आरडब्लूए एवं चिटफण्ड रजिस्ट्रार से सभी सोसाईटीज की सूची प्राप्त कर उन्हें अपने स्तर से निर्देशित करें कि प्रत्येक सोसाईटी अपने-अपने यहाँ यह सूचना चस्पा करायें कि बाहर से (विदेशों से) विशेषकर चिन्हित 15 देशों से आने वाले लोग अपना पूर्ण यात्रा ब्यौरा जिला प्रशासन/चिकित्सा विभाग को अवश्य उपलब्ध करायें। इसी प्रकार सोसाईटीज के लोग एक सप्ताह में अपना कोविड वैक्सीनेशन अवश्य पूरा करायें, ताकि इस गंभीर महामारी के नये वैरिएंट से बचा जा सके। सभी सोसाईटीज/आरडब्लूए अपने यहाँ हाई रिस्क कन्ट्रीज के नाम जनसामान्य की जानकारी के लिए चस्पा करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद के समस्त कोविड अस्पतालों का निरीक्षण एक प्रारूप बनाकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों से करायें, ताकि समय रहते समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा सकें।