
गाजियाबाद। पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गाजियाबाद में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव द्वारा हिण्डन एयरपोर्ट से लेकर साहिबाबाद स्टेशन की तैयारियों के बारे में जाना। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि तैयारियों में कहीं कोई कमी न रहने पाएं। इसके उपरांत डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने तैयारियों के सबंध में अधिकारियों से वार्ता की और किस अधिकारी को जिम्मेदारी आवंटित की है, इसको लेकर चर्चा की गई है। डीएम ने सबंधित विाागों से समय से तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। पीएम के काफिला गुजरने के दौरान कोई अवरोध न हो, इसके लिए पूरी सर्तकता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाएगी, उनके पास जारी करने से लेकर उनकी सूची समय से तैयार कर ली जाए। इसके अलावा कौन-कौन जनप्रतिनिधि पीएम के स्वागत के लिए रहेंगे, उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। बैठक में नगरायुत विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम फाइनेंस सौरभ भट्ट, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, उद्यान अधिकारी अनुज कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।