नोएडा। सत्यम कॉलेज आफ एजुकेशन के आईक्यूएसी के तहत एक्सटेंशन सेल ने 10 अप्रैल को मार्गश्री इंक्लूसिव सोसाइटी और स्पेशल साथी के सहयोग से आटिज्म और समावेशी शिक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। सुश्री शिल्पी मयंक अवस्थी (स्पेशल साथी कॉम की संस्थापक) इस कार्यक्रम की संसाधन व्यक्ति थीं डॉ. सोनाली कटारिया (मेडिकल डॉक्टर, पूर्व-एम्स सलाहकार) और प्रवाल यादव (भारतीय पुनर्वास परिषद के अतिथि विशेषज्ञ)। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। मिस शिल्पी मयंक अवस्थी ने आटिज्म पर अपने अनुभव और विचार साझा किए। प्रवाल ने आत्मकेंद्रित के प्रकारों और समावेशी शिक्षा क्या है, पर अधिक जोर दिया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की कक्षा का प्रबंधन कैसे करें, डॉ सोनाली कटारिया ने छात्रों के साथ बातचीत की और आटिज्म और कक्षा प्रबंधन पर उनके प्रश्नों को हल किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक डॉ. बिनीता अग्रवाल ने किया, जिन्होंने छात्रों को सशक्त शिक्षक की विशेषताओं के बारे में बताया। मिस प्रीति गोयल हेड इंडस्ट्री और आईक्यूएसी समन्वयक ने भी समावेशी शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। सभी संकाय सदस्य और बी.एड. इस जागरूकता कार्यक्रम में बैच 2022-24 के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।