- मुरादनगर सीएचसी और जिला महिला अस्पताल में जल्द पहुंचेंगे प्लांट
- जनपद में आठ आॅक्सीजन प्लांट हुए चालू, बाकी तीन अगले दो दिन में होंगे शुरू
गाजियाबाद। जनपद में अब मेडिकल आक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं होगी। सरकारी चिकित्सालयों में लगाए गए आठ आक्सीजन प्लांट चालू हो गए हैं। बाकी बचे तीन प्लांट भी अगले दो दिनों में चालू हो जाएंगे। जिला एमएमजी चिकित्सालय में जनपद का सबसे बड़ा आक्सीजन प्लांट पहुंच गया है। इसके अलावा जिला एमएमजी चिकित्सालय में लिक्विड आक्सीजन बैंक भी बनाया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से जगह चिन्हित करने के आदेश प्राप्त हुए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि एमएमजी चिकित्सालय में लिक्विड आक्सीजन बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि जिला एमएमजी अस्पताल समेत जनपद के सभी प्लांट अगले दो दिन में चालू हो जाएंगे। उन्होंने बताया जनपद में आठ आक्सीजन प्लांट सक्रिय हो चुके हैं। आक्सीजन प्लांट का काम देख रहे जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डा. राकेश गुप्ता ने बताया जिला एमएमजी अस्पताल में 150 एलपीएम का एक प्लांट पहले ही चालू हो गया है। सोमवार को 1000 एलपीएम क्षमता वाला जनपद का सबसे बड़ा आक्सीजन प्लांट भी पहुंच गया। अगले दो दिन में प्लांट को स्थापित कर चालू कर दिया जाएगा। संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में 150 एलपीएम का प्लांट और 500 एलपीएम वाले दो प्लांट सक्रिय हो चुके हैं। इसके अलावा सीएचसी डासना, ईएसआई अस्पताल- साहिबाबाद, सीएचसी लोनी, सीएचसी मोदीनगर और भोजपुर में आक्सीजन प्लांट पहले ही चालू कर दिए गए हैं। सीएचसी मुरादनगर और जिला महिला चिकित्सालय में बनाए जा रहे आक्सीजन प्लांट भी अगले दो दिन में चालू हो जाएंगे। उन्होंने बताया जनपद में आक्सीजन की इतनी व्यवस्था हो गई है कि किसी भी परिस्थिति में आक्सीजन की कमी नहीं हो सकेगी और मेडिकल इमरजेंसी के समय भी औद्योगिक इकाइयों को आॅक्सीजन की आपूर्ति पर रोक नहीं लगानी पड़ेगी, जैसा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान करना पड़ा था।