- दूसरे राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने से अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत
- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाई अड्डों पर कोविड हेल्प डेस्क तथा एंटीजन टेस्ट के होंगे प्रबन्ध
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कमजोर हुआ है किन्तु अभी समाप्त नहीं हुआ। इसलिए थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्था को निरन्तर प्रभावी बनाये रखने पर बल दिया है। मुख्यमंत्री यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी एक सप्ताह तक अगर जनपद में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है तो जनपद को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कोविड संक्रमण नियंत्रित हो रहा है वहीं अनेक राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाई अड्डों पर कोविड हेल्प डेस्क तथा एंटीजन टेस्ट के विशेष प्रबन्ध किये जाएं। बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भीड़ न एकत्र होने पाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि साप्ताहिक बंदी की अवधि में धर्मस्थल खुले रहें। एक समय में पांच श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो सकती है। औद्योगिक इकाइयों को भी संचालित रखा जाए। श्रमिकों-कार्मिकों को आवागमन की छूट है। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से प्रत्येक दिन 10 से 12 लाख वैक्सीन डोज लगाए जाने के लक्ष्य के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं। 27 जून से जनपदों में निगरानी समितियों के माध्यम से बच्चों के लिए मेडिसिन किट वितरित की जाएंगी। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्यवाही की नियमित मॉनीटरिंग की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि सभी मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू पीकू और नियोनेटल आईसीयू नीकू की स्थापना की जा रही है।