लाइफस्टाइलशहर

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने किया नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान—प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ

गाजियाबाद। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) गाजियाबाद द्वारा एनडीआरएफ के शहीद आॅडिटोरियम में 4वें कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गाजियाबाद इन्द्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कश्मीर के विभिन्न जनपदों से 132 युवा चयनित होकर गाजियाबाद आए हैं जो छह दिनों तक देश की सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखेंगे और विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान का संकल्प दोहराएंगे। कार्यक्रम का आयोजन गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही भविष्य के भारत को आकार देगी जिसके लिए युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से जोड़ना बेहद आवश्यक है। वतन को जानों कार्यक्रम में जुड़े युवा निश्चित ही जागरूक बनेंगे और विकसित भारत निर्माण के संकल्प को आत्मसात कर देश के निर्माता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे। यही समय है, सही समय है, अपने आसपास उपलब्ध अवसरों को पहचानकर सीमाओं को लांघते हुए सफलता पाएं। वहीं विशिष्ट अतिथि आठवीं एनडीआरएफ बटालियन के सीओ पीके तिवारी ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी संपदा हमारे युवा हैं जिनको सही दिशा और मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में जुड़े युवाओं को भारत की संस्कृति और विरासत को करीब से जानने का अवसर मिल रहा है जो निश्चित ही एकता और सद्भावना के साथ साथ विकसित भारत हेतु प्रेरक शक्ति बनेगा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कार्य के विषय में विस्तार से बताया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया जिसमें बारामुला टीम, कुपवाड़ा टीम, अनंतनाग टीमें कालबोलिया राजस्थानी नृत्य टीम, ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय पटेल नगर की सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुतियां देकर समां बांधा गया।
विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों में डॉ.राजीव कुमार ने देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण, डॉ. शिव पूजन पाठक ने कश्मीर घाटी की समस्याओं और युवाओं की भूमिका, शैलेन्द्र पाठक ने स्वच्छ भारत, एके पुरी ने भाषा ज्ञान, सुमित अंकुर सिंह ने नशा मुक्ति विषय पर युवाओं से सार्थक संवाद कर जागरूक किया। वहीं युवाओं ने एनडीआरएफ की विभिन्न गतिविधियों में भी प्रतिभाग किया जिसमें जिप लाइन समेत अन्य एडवेंचर गतिविधियों में युवाओं ने शामिल होकर स्वस्थ खुशहाल जीवनशैली का संकल्प दोहराया।
कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा, बडगाम, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुल्ला, कुपवाड़ा जिलों से कुल 132 युवा चयनित होकर आए हैं जो अगले पांच दिनों तक विभिन्न विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। साथ ही युवाओं को महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण, स्वच्छ भारत हेतु श्रमदान, भाषा ज्ञान प्रशिक्षण, कैरियर मार्गदर्शन, साइबर क्राइम, उद्यमिता प्रशिक्षण, कौशल विकास, योजनाओं की जानकारी, प्रेरक सत्र, योग सत्र, विभिन्न संस्थानों में भ्रमण, पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने युवाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए पूर्ण जागरूकता के साथ गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। अलीगढ़ की जिला युवा अधिकारी तनवी कंसल ने सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम आयोजन में फरमूद अख्तर, चंदन कुमार, युवा स्वयंसेवकों में तालिब, प्रकाश तिवारी, सन्नी, माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button