
गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय से बाहर प्रांगण में खुले में मेज कुर्सी लगवाकर जनसुनवाई की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं आवेदकों के आवेदनों पर गम्भीरता से विचार करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता से निस्तारण हेतु भेजा गया। इस मौके पर जिलाधिकारी के सम्मुख स्वच्छता, सुरक्षा, विकास कार्य, पारिवारिक कलेश, भूमि विवाद सहित अन्य मामले आए। जिनका पूर्ण गुणवत्ता से निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।