लेटेस्टशहर

जिलाधिकारी ने दिए भोवापुर में 8 आरओ प्लांट सील करने के निर्देश

  • जिलाधिकारी आरके सिंह की अध्यक्षता में भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक आहूत
  • औद्योगिक क्षेत्रों में बिना अनुमति के भू-जल दोहन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
  • नोटिफाइड क्षेत्रों में प्राप्त 12 में से 09 आवेदन स्वीकृत, 03 आवेदन अस्वीकृत
    गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में हुई जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम भोवापुर में अवैध रूप से संचालित 08 आरओ प्लांट को सील करने के निर्देश जारी किए। उक्त आरओ प्लांट्स की शिकायत के बाद त्रिस्तरीय जांच समिति द्वारा जांच कराई गई थी, जांच के दौरान सभी आरओ प्लांट्स चलते पाए गए, शिकायत सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सभी आठ आरओ प्लांट्स को तुरंत सील करने के निर्देश दिए। माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में पारित आदेश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध रूप से भू-जल दोहन कर रहे फर्म/संस्थाओं के विरूद्ध सर्वेक्षण कर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि भू-जल दोहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के एनओसी निर्गमन/नवीनीकरण हेतु प्राप्त 06 आवेदन, एमएसएमई श्रेणी के 01 एनओसी आवेदन, एमएसएमई श्रेणी के 05 कूप पंजीकरण आवेदन, सहित कुल 12 आवेदनों पर विचार किया गया। जिनमें से 09 आवेदन स्वीकृत एवं 03 आवेदनों पर अस्वीकृत की कार्यवाही की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता व गाजियाबाद/नोडलअधिकारी,ग्रा0वा0पोर्टल हरिओम, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकासकेन्द्र, गाजियाबाद, क्षेत्रीय पर्यावरणअधिकारी, उ0प्र0प्र0नि0बो0, गाजियाबाद विकासमिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग गाजियाबाद संजय सिंह, डिप्टी रेंजर वन विभाग संजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी कु0 निधि सिंह, सहायक अभियन्ता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण देवेश कुमार गुप्ता, अवर अभियन्ता, नगर पालिका परिषद लोनी मनोज कुमार, अवर अभियन्ता नगर पंचायत स्मृति गुप्ता एवं विषय विशेषज्ञ नामित सदस्य आकाश वशिष्ठ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button