शहरस्लाइडर

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा-सभी विभाग ए+ लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें

District Magistrate Deepak Meena said- All departments should make every possible effort to get A+

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं माह- मार्च 2025 व मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्य सम्बंधित) समीक्षा बैठक आहूत हुई। समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं माह- मार्च 2025 में परियोजनाओं की संख्या—144 हैं, जिसमें से पूर्ण परियोजनाओं की संख्या—105 हैं। बैठक के दौरान ग्रेड ए, बी, सी, डी व ई की समीक्षा की गई, जिसमें ग्रेड—ए में पंचायतीराज विभाग की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)- फेज 2 परियोजना, ग्रेड—बी में प्राथिमक शिक्षा की निपुण परीक्षा आंकलन, ग्रेड—सी में 3 परियोजनाएं— ग्रामीण अभियंत्रण की भवन निर्माण, प्राथिमक शिक्षा की मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति व लोक शिकायत निर्माण कार्य (सीएमआईएस), ग्रेड—डी में 3 परियोजनाएं— नियोजन की फैमिली आईडी, पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन की सामाजिक वनीकरण (प्रपत्र-37) व सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ग्रेड—ई में 3 परियोजनाएं— ग्राम्य विकास की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मत्स्य की प्रधानमत्री मत्स्य सम्पदा योजना व समाज कल्याण की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा की गयी। अध्यक्ष महोदय द्वारा 66 परियोजनाओं में ए+ लाने वाले विभागों के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विभाग ए+ लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें और ए+ लाने पर ही निश्चित नहीं होना है उस रैंक को बरकरार भी रखना है और उसमें उत्कृष्ट कार्य भी करने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button