शहरशिक्षा

डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2025 और जिला स्तर के खिलाड़ियों का किया चयन

District Karate Championship 2025 and selection of district level players

गाजियाबाद। कौशांबी में स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2025 और जिला स्तर के खिलाड़ियों का चयन आगामी यू.पी. स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया। गाजियाबाद डिस्टिक स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में अलग अलग कैटेगिरी में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विभिन्न आयु व भार वर्ग में प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाडियों ने इंडिविजुअल काता, इंडिविजुअल कुमिते, टीम काता और टीम कुमिते सभी इवेंट्स मिलाकर 102 मेडल जीते। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजा रमन खन्ना ने प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया और प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। मुख्य रेफरी की भूमिका दिनेश कोहली ने निभाई। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इंदिरापुरम करते स्कूल के 29 खिलाड़ियों का चयन आगामी उत्तर प्रदेश राज्य कराटे प्रतियोगिता 2025 के लिए किया गया है जिसमें चयनित खिलाड़ियों के नाम आरवी गुप्ता, काशवी शर्मा, आव्या सिंह, वैष्णवी यादव, वैभवी पंत, अनुज्ञा शर्मा, गरिमा गोस्वामी, आध्या भंडारी, पुर्वित गुरियान, आयांश राज सिंह, रुद्राक्ष कासनिया, तुविक्श पोशिना, कर्ण सिंह रावत, सात्विक रावत, यथार्थ खन्ना, अद्विक गोयंका, अधिराज सिंह, जीवितेश बिष्ट, देविक गोयल, रुद्र प्रताप कुश, अभिमन्यु मलिक, कृष्णा चौहान, तुषार यादव, ऋतिक दास, गौरव बिष्ट, कृष्णा, प्रणव मिश्रा, आदि शुक्ला और चाहत हैं।
उपर्युक्त सभी खिलाड़ी गाजियाबाद जिले की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य कराटे प्रतियोगिता 2025 में हिस्सा लेंगे । आरवी गुप्ता ने 2 गोल्ड मेडल जीते, काशवी शर्मा ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता, आव्या सिंह ने 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता, वैष्णवी यादव ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता, वैभवी पंत ने 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज जीता, अनुज्ञा शर्मा ने 4 गोल्ड और 1 सिल्वर, गरिमा गोस्वामी ने 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते, आध्या भंडारी ने 3 गोल्ड, पुर्वित गुरियान ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर, आयांश राज सिंह ने 2 सिल्वर, रुद्राक्ष कासनिया ने 2 ब्रॉन्ज, तुविक्श पोशिना ने 2 ब्रॉन्ज, कर्ण सिंह रावत ने 4 गोल्ड, सात्विक रावत ने 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज, यथार्थ खन्ना ने 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज, अद्विक गोयंका ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर, अधिराज सिंह ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज, जीवितेश बिष्ट ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर, देविक गोयल ने 1 गोल्ड और 3 सिल्वर, रुद्र प्रताप कुश ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर, अभिमन्यु मलिक ने 4 ब्रॉन्ज, कृष्णा चौहान ने 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज, तुषार यादव ने 4 गोल्ड, ऋतिक दास ने 2 सिल्वर, गौरव बिष्ट ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर, कृष्णा ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर, प्रणव मिश्रा ने 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज, आदि शुक्ला ने 2 ब्रांज तथा चाहत ने 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button