लेटेस्टशहर

जिला जज ने किया डासना जेल का निरीक्षण

गाजियाबाद। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने डासना जेल का निरीक्षण किया जेलर विजेन्द्र सिंह ने जिला जज को बताया कि वर्तमान में कुल 4167 बन्दी हैं। इनमें 3854 पुरुष तथा 183 महिलाएं व 6 साल से नीचे की उम्र के 7 बच्चे हैं। जिला जज द्वारा निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा अवगत कराया गया कि हाई पॉवर कमेटी के तहत अभी तक 773 एवं पैरोल पर 47 बंदियों को रिहा किया जा चुका है। जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में तैनात लीगल एड के समस्त पुरूष सदस्यों रामकुमार, राजेश झा, वैभव, उमेश, नदीम, रूपेश, प्रभात, सतेन्द्र व माहिला सदस्यों रेनू व सावित्री से वार्ता की गई व उनसे विधिक जानकारी के सम्बन्ध में पूछा गया। रामकुमार व राजेश झा ने बन्दियों को दी गई विधिक सहायता के बारे में बताया। जेलर द्वारा बताया गया कि लीगल एड क्लीनिक के तहत जनवरी 2021 से मई 2021 तक 220 बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। अध्यक्ष द्वारा लीगल एड के सदस्यों को विधिक जानकारी के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। जेलर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान दें ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button