गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स-डांस चैंपियनशिप का दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शानदार समारोह के बीच हुआ। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिस्पर्धा में 12 प्रकार की डांस कैटेगरी की स्पर्धाएं हुईं जिसमें कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में गुलशन कुमार भांबरी (प्रतिनिधि-सांसद राज्यसभा, सैक्रेटरी इंडीपेंडेंट स्कूल फेडरेशन आफ इंडिया) तथा अन्जुल अग्रवाल (प्रेसीडेन्ट शूटिंग बॉल फेडरेशन आफ इंडिया, वाइस प्रेसीडेन्ट यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) उपस्थित थे। उन्होंने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेने से प्रतिभा निखरने के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।
इस प्रतिस्पर्धा में 27 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें गुरूकुल स्कूल, ठाकुरद्वारा कन्या विद्यालय, न्यू रेन्बो स्कूल, सैंटमैरी, सैंटपॉल स्कूल, शिलर सैकेंड्री स्कूल एवं हाईटैक स्कूल के प्रतिभागियों की विभिन्न प्रकार के डांस कैटेगरी में अलग-अलग स्थान प्राप्त किया और ओवर आॅल चैंपियनशिप ट्रॉफी सिल्वर लाइन पे्रस्टीज स्कूल को प्रदान की गयी। इसी श्रृंखला में बेस्ट परफॉरमर-अमायरा शर्मा रही।
विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेन्द्र शर्मा, अनिल कौशिक, नमन जैन, डा. मंगला वैद, प्रणव जैन उपस्थित थे। सचिव सुधीर शर्मा एवं सहसचिव करूणा सिंह ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद दिया।