गाजियाबाद। विद्यार्थियों में देशप्रेम एवं एकता की भावना का विकास करने हेतु उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्रानुसार सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों गुरू नानक कन्या इंटर कॉलेज, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय, डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की बैंड टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सभी टीमों ने देशभक्ति की भावना से ओत.प्रोत गीतों की धुन पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. माला कपूर एवं डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन ने सभी प्रतिभागी टीमों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में सभी टीमों के प्रतिभागी छात्रों का अनुशासन लयबद्ध कदमताल देखते ही बनता था। आकर्षक वेशभूषा में कतारबद्ध होकर छात्रों ने अपनी धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल एवं डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम रहे। ज्ञात रहे कि क्योंकि सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल इस कार्यक्रम का नोडल केन्द्र के रूप में आयोजन कर रहा था इसलिए अपनी ट्रॉफी डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल को भेंट की। बालिका वर्ग में श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय नें प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गुरू नानक कन्या इंटर कॉलेज रनर-अप रही। प्रतियोगिता में विजय रहे छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसोसिएट जिला निरीक्षक गाजियाबाद आशीष कुमार पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों से मिलकर विद्यार्थियों को सम्बोधित किया एवं उनका उत्सावर्धन किया। उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्या डा. माला कपूर का इस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल उपप्रधानाचार्या डा. मंगला वैद एवं स्कूल प्रबंधक प्रणव जैन ने विजेता टीम को बधाई दी।