- गरीबों के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना हो रही वरदान साबित: तेवतिया
गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र में गुरुवार को न्यू डिफेंस कॉलोनी तथा उखलारसी में उचित दर की दुकानों पर नगर पालिका के चेयरमैन चौधरी विकास तेवतिया ने राशन कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। इस मौके पर चौधरी विकास तेवतिया ने कहा कि इस योजना के तहत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को यूनिट के आधार प्रति यूनिट 5 किग्रा. खाद्यान्न (3 किग्रा. गेहूं व 2 किग्रा. चावल) नि:शुल्क दिया गया। कार्डधारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण ई-पास मशीन से किया गया। चौधरी विकास तेवतिया ने बताया कि इस कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान और बाद में गरीब, असहाय, निर्धन लोगों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना वरदान साबित हो रही है। कोरोना काल में हमारी सरकार लोगों के लिये संवेदनशील रही है और अतिरिक्त राशन दे रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान और बाद में लोगों को सभी सुविधायें मुहैया कराने में निरन्तर कार्य कर रही है। कार्डधारक उचित दर दुकानों पर जाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधे कृष्ण अरोड़ा, मनोज उर्फ ट्विंकल, विवेक प्रकाश गर्ग, सुशील गोस्वामी, विजयपाल हितकारी, सोनू भारद्वाज, कैप्टन हरवचन, नरेश, गौरव पवार, अनुज शर्मा एवं खाद्य विभाग की नोडल आॅफिसर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।