गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में अध्ययनरत छात्रों को यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना 2022 के अन्तर्गत आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी को 53 एवं आईटीएस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड साइंसेज के एमएससी बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों को 9 टैबलेट प्राप्त हुए। फार्मेसी एवं बायोटेक्नोलॉजी अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को इन्हें वितरित किया गया।
यूपी सरकार द्वारा टैबलेट पाकर सभी विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से टेबलेट प्राप्त कर छात्रों में बड़ी खुशी का माहौल दिखाई दिया एवं छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की एवं भविष्य के आने वाले समय में अपने एवं शिक्षा के विकास की अपेक्षा जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
टैबलेट का वितरण समारोह संस्थान के आॅडिटोरियम में किया गया। यूपी सरकार द्वारा दिये गये टैबलेट में न सिर्फ पढ़ाई के लिए आॅनलाइन पाठ्य सामग्री मिलेगी बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिलेंगी। इसके साथ ही टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। शासन की ओर से बूट लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगार पर योजनाओं की भी जानकारी दी गयी है। इसके जरिए विद्यार्थी स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
टैबलेट वितरण समारोह के दौरान आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सूद, फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा.एस सदीश कुमार एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रधानाचार्य डा. सी.एस राम एवं अध्यापक मौजूद रहे।