गाजियाबाद। शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन सपा के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव के कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामदुलार यादव ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपने लहू से देश को स्वतंत्र कराया। उन्हें लगता था कि आजादी मिलने से समता, समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना होगी, जिससे पाखण्ड का विनाश होगा, मानव धर्म सर्वोपरि होगा, लेकिन आज उन क्रांतिकारियों के सपनों का भारत हम नहीं बना पाए। यहां अशिक्षा, गरीबी, असमानता, शोषण, नफरत का वातावरण है। वैशविक महामारी कोरोना ने देश में बेरोजगारी, बेकारी को उजागर कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव कहा कि चंद्रशेखर आजाद हर तरह से शोषण के विरोधी थे, कमजोर वर्गों की सेवा इनका मकसद था, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महान बलिदानियों के शोषण विहीन समाज बनाने, सदभाव, भाई-चारा समाज और देश में मजबूत हो, इनके सपनों का भारत बने, देश का हर वर्ग सदभाव, भाई-चारे से रहे तथा हर वर्ग किसान, मजदूर, बेरोजागार नवजवान, छात्र और महिलाओं के कल्याण के लिए संघर्षरत हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता बाबू सिंह आर्य ने व आयोजन इंजीनियर धीरेन्द्र यादव ने तथा संचालन संजू शर्मा ने किया।इस दौरान लोगों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में रहमत मियां, सरदार अवततार सिंह काले, अनीता सिंह, विन्दु राय, रेनूपुरी, लक्ष्मी यादव, ज्योतिषाचार्य पंडित विनोदानन्द आदि मौजूद रहे।