बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल ने सुनी समस्याएं
Dinesh Kumar Goyal, Chairman of the State Electricity System Investigation Committee, heard the problems in Bulandshahr Collectorate Auditorium

गाजियाबाद। गाजियाबाद के बाद 26 मार्च को बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल जिलाधिकारी बुलन्दशहर श्रुति एवं अन्य विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, नोएडा के विद्युत विभाग से सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण कराया गया। इसमें बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, नोएडा जिले की समस्याएं जैसे विद्युत पोल हटवाये जाने, एलईटी लाईन बदलवाये जाने, लो वोल्टेज, अधिक विद्युत बिलों में त्रुटि, जैसी समस्याएं उपभोक्ताओं ने की। उनके त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही सभापति दिनेश गोयल द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी उपभोक्ता को बेवजह परेशान न किया जाए। किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टी कर्यकर्ताओं द्वारा सभापति दिनेश कुमार गोयल का भव्य स्वागत किया गया। सभापति दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि विद्युत विभाग द्वारा उसका उत्पीड़न किया जाता है तो वह कभी भी मेरे कार्यालय में आकर मिल सकता है उसकी समस्या का तुरन्त समाधान कराया जाएगा। इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, अश्विनी त्यागी सदस्यगण विधान परिषद रतनपाल सिंह व विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे।