
गाजियाबाद। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल अध्यक्षता में गाजियाबाद विकास भवन सभागार में अन्य समिति के सदस्यों के साथ व जिलाधिकारी एवं अन्य विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद गाजियाबाद व हापुड़ के विद्युत विभाग से सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण कराया गया। इसमें गाजियाबाद जिले की जैसे गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, हापुड़ की समस्याएं जो उपभोक्ताओं की थी उन्हे तत्काल अधिकारियों से उनका समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। सभापति दिनेश कुमार गोयल द्वारा गाजियाबाद में गार्ड आॅफ आॅनर प्राप्त किया गया। इस मीटिंग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ सदस्य अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, विधायक संजीव शर्मा, महापौर सुनीता दयाल व विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे।