शहरस्वास्थ्य

पिलखुवा में जल्द मिलेगी डिजीटल एक्स-रे और ईसीजी की सुविधा

  • आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले को विधायक ने किया उद्घाटन
  • ओपीडी के अलावा लाभार्थियों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
    हापुड़।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलखुवा में जल्द ही डिजीटल एक्स-रे और ईसीजी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा सीएचसी में शासन स्तर से अन्य सुविधाएं बढ़वाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन अवसर पर कहीं। उन्होंने पिलखुवा और आसपास के लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर आकर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली गाइडलाइन का भी पालन करें। बेहतर स्वास्थ्य किसी भी समाज की तरक्की के लिए पहली जरूरत है।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलखुवा को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था, मौका था आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहले आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का। स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला बड़े जोश-ओ-खरोश के साथ सुबह से ही मुस्तैद था। समय के साथ लाभार्थियों का भी सीएचसी परिसर में लगाए गए पांडाल में पहुंचना शुरू हो गया। परिसर में प्रवेश के साथ ही पंजीकरण काउंटर बनाया गया था। काउंटर पर पुरुष, महिलाओं और दिव्यांग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। स्थानीय धौलाना विधायक धर्मेश तोमर के पहुंचने के साथ ही मानों माहौल को एक नई ऊर्जा मिली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
    विधायक धर्मेश तोमर ने मेला का उद्घाटन करने के साथ ही पांडाल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने विधायक को मेले के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई। इस मौके पर मेला के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. राकेश अनुरागी, एसीएमओ डा. केपी सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. जेपी त्यागी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह, एसीएमओ डा. वेदप्रकाश अग्रवाल, ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
    सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया मेले में पहुंचे लाभार्थियों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही जांच और दवा की भी सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जनकल्याण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया बुधवार को दूसरा ब्लॉक स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ पर प्रात: 8 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा, स्थानीय लोग इस मेले का लाभ उठाएं। सीएचसी पिलखुवा से डा. सुनील गुप्ता, डा. आयुष सिंघल, डा. सतीश चंद्रा, डा. रामअवतार गौतम और दंत चिकित्सक डा. हंसपाल व डा. रचिन अग्रवाल, फार्मासिस्ट सीमा सिंह और खुर्शीद आलम ने मेले में अपनी सेवाएं दीं।
    क्षय रोग विभाग के स्टॉल पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पीपीएम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया क्षय रोग विभाग की ओपीडी का 32 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डा. मारूफ चौधरी, आरबीएसके प्रभारी डा. मयंक चौधरी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के? जिला समन्वयक परीक्षित तेवतिया और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार ने लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। मेले के आयोजन में बीपीएम धौलाना अफजाल अहमद और बीपीएम सिंभावली मशकूर आलम के साथ क्षय रोग विभाग से एसटीएस संगीता अरोड़ा, एसटीएलएस रामा कृष्णा और टीबीएचवी विजय कुमार आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button