उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

इंदिरापुरम में होंगे 85 करोड़ रुपए के विकास कार्य, महापौर ने किये शिलान्यास

  • इंदिरापुरम नगर निगम को स्थानांतरित होते ही विकास को लगेंगे अब पंख
  • 15वें वित्त आयोग की बैठक में महापौर ने दिया था इंदिरापुरम को 85 करोड़ का बजट
    गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने मंगलवार को इंदिरापुरम में 85 करोड़ और वसुंधरा जोन में 10 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया है। इंदिरापुरम हाल ही में नगर निगम को हस्तांतरित किया गया है और इंदिरापुरम की सड़कों, नाली, नालों की स्थिति बहुत ही खराब थी। कुछ समय पहले निरीक्षण किया था तब लोगों की शिकायत भी थी की सड़कें और नालों की स्थिति बहुत गंभीर है। पार्षदों को भी जनता आयेदिन घेर लेती थी लेकिन इंदिरापुरम के लिए अब बहुत बड़ा बजट दिया गया है। जल्द यहां की समस्याओं का समाधान होगा। ऐसे ही वसुंधरा में भी कई कार्यों का शिलान्यास किया गया है। पार्षदों के 100 वार्डो के लिए 100 करोड़ का कोटा आवंटित किया गया है जिससे वार्ड के कार्य कराए जा सकें। शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद प्रीति जैन, पार्षद हरीश कराकोटी, पार्षद डॉ. अनिल तोमर, पार्षद अनुज त्यागी, पार्षद संजय सिंह, पार्षद राधेश्याम त्यागी, पार्षद सतेंद्र चौधरी, पार्षद विनय चौधरी, पार्षद हिमांशु चौधरी, पार्षद कल्लन, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, सहायक अभियंता श्याम सिंह, सहायक अभियंता गणेशीलाल, अवर अभियंता संजय गंगवार, अवर अभियंता पूजा सिंह आदि उपस्थित रहे।
    बॉक्स
    इंदिरापुरम व वसुंधरा में किये गए कार्यों के शिलान्यास का विवरण।
  1. इंदिरापुरम के अंतर्गत सी आई एस एफ रोड पर अपैक्स डिपो से डी पी एस स्कूल होते हुए राम मनोहर लोहिया मार्ग व राम मनोहर लोहिया मार्ग से शांति गोपाल हॉस्पिटल व हॉस्पिटल से जी एस सेंटरम के कोने तक दोनों तरफ सड़क व नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ 63 लाख।
  2. इंदिरापुरम के अंतर्गत बी एन त्रिपाठी मार्ग से कैलाश मानसरोवर भवन होते हुए संजीवनी मार्ग व नायडू मार्ग तक दोनों तरफ सड़क व नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 8 करोड़ 78 लाख।
  3. इंदिरापुरम के अंतर्गत शहीद मनोज पांडेय मार्ग ,सी आई एस एफ मार्ग तक दोनों तरफ आर सी सी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 6 करोड़।
  4. इंदिरापुरम के अंतर्गत पंडित विजय लक्ष्मी मार्ग व 4 सहायक मार्ग व सुभद्रा जोशी मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ 79 लाख।
  5. इंदिरापुरम के अंतर्गत शहीद मनोज पांडेय मार्ग कनावनी पुलिया से एस टी पी के सामने से होते हुए सी आई एस एफ एन एच 9 तक व मनी वेन मार्ग,अवंतिका हॉस्पिटल वाली सड़क,मीरा बाई मार्ग ,सहायक कस्तूरबा गांधी मार्ग,हाथी पार्क के दोनों ओर रानी अवंतिका बाई मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 8 करोड़।
  6. इंदिरापुरम के अंतर्गत पंडित विजया लक्ष्मी मार्ग,सुभद्रा जोशी मार्ग पर दोनों तरफ आर सी सी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ 21 लाख।
  7. इंदिरापुरम के अंतर्गत काला पत्थर मार्ग से इंदिरापुरम स्कूल व परशुराम चौक से अग्रवाल स्वीट व ग्रीन विस्ता व फुटबॉल अकादमी के पास एन एच 9 पर मकनपुर बस स्टैंड तक कच्चा नाले का आर सी सी निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 7 करोड़ 54 लाख।
  8. इंदिरापुरम के अंतर्गत काला पत्थर मार्ग से इंदिरापुरम स्कूल व परशुराम चौक होते हुए अग्रवाल स्वीट तक मार्ग पर दोनों ओर व गोर बिग पार्क से अग्रवाल स्वीट होते हुए ग्रीन विस्ता के पास तक सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 7 करोड़ 29 लाख।
  9. इंदिरापुरम के अंतर्गत काला पत्थर मार्ग से इंदिरापुरम स्कूल व परशुराम चौक से अग्रवाल स्वीट तक व मकनपुर बालिका स्कूल की सड़क व कलेवा रेस्टोरेंट से कावेरी मार्ग तक व बेगम हजरत महल मार्ग व अमृता कौर मार्ग व अनुसुईया बाई मार्ग व विंडसर मार्ग व भारद्वाज मार्ग व विंडसर स्टीट व एन एच 9 के सम्मानतर दोनों तरफ सड़क नार्मन कार्य जिसकी लागत लगभग 7 लरोड 25 लाख।
  10. इंदिरापुरम के अंतर्गत काला पत्थर मार्ग से इंदिरापुरम स्कूल व परशुराम चौक से अग्रवाल स्वीट तक व मकनपुर बालिका स्कूल की सड़क व कलेवा रेस्टोरेंट से कावेरी मार्ग तक व बेगम हजरत महल मार्ग व अमृता कौर मार्ग व अनुसुईया बाई मार्ग व विंडसर मार्ग व भारद्वाज मार्ग व विंडसर स्टीट व एन एच 9 व अवंतिका बाई मार्ग मंगल बाजार रोड से शिप्रा रिवेरा व मंगल बाजार रोड से मकनपुर गाँव के दोनों तरफ आर सी सी का नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 8 करोड़ 69 लाख।
  11. इंदिरापुरम के अंतर्गत शहीद मनोज पांडेय मार्ग,सी आई एस एफ मार्ग पर बायीं ओर कनावनी गाँव कट से शांति गोपाल हॉस्पिटल होते हुए सी आई एस एफ कैम्प तक आर सी सी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 4 करोड़ 21 लाख।
  12. इंदिरापुरम के अंतर्गत विधायक कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सड़क व नाले का दोनों तरफ निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 78 लाख।
  13. इंदिरापुरम के अंतर्गत विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़को का निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ 49 लाख।
  14. वसुंधरा सेक्टर 11 की आंतरिक सड़को का निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 292 लाख।
  15. बृज विहार का मुख्य मार्ग व आंतरिक सड़को का निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ 96 लाख।
  16. अप्सरा बॉर्डर के दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 5करोड़ 35 लाख।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button