उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

देवब्रत चौधरी पुन: बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष

गाजियाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश शाखा-जनपद गाजियाबाद की बृहद आम सभा लोक निर्माण विभाग परिसर स्थित एकता सदन में देवब्रत चौधरी, जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं राम प्रकाश सारस्वत, महासचिव, यूपी गवर्नमेंट पैंशनर्श एसोसिएशन के संचालन में सम्पन्न हुई। खचाखच भरे हाल में जनपद के विभिन्न विभागों के परिषद के अध्यक्ष/ मंत्री एवं संबद्ध विभिन्न सहयोगी संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्रियों तथा जनपद के कर्मठ एवं सक्रिय सदस्यों ने उत्साह एवं जोश से भागीदारी की। बैठक में प्रांत से परिषद के प्रांतीय उप महामंत्री सीरीज जेपी चाहर, उत्तर प्रदेश कर्मचारी मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री आशुतोष तिवारी, राष्ट्रीय वित्त सचिव ने मंच साझा करते हुए सदस्यों की समस्याओं के निदान हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में एजेंडा के बिंदुओं के अनुसार जनपद कार्यकारिणी का पुनर्गठन जेपी चाहर, प्रांतीय उप महामंत्री, परिषद के पर्यवेक्षण में हुआ, जिसमें देवब्रत चौधरी को जिलाध्यक्ष एवं अनिल कुमार हरित को सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला मंत्री घोषित किया गया। बैठक में सुमन शर्मा, जिÞलाध्यक्ष बालविकास सुपरवाइजर संघ, कुलदीप त्यागी उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ, कालीचरण जिला विकास कर्मचारी संघ, राजसिंह राजस्व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, हर्ष चौहान अध्यक्ष, जलापूर्ति कर्मचारी संघ, विनय कुमार, कृषि मिनिस्ट्रीयल संघ, पीडब्लूडी संघ के पदाधिकारी गंगाराम, संदीप जैन, संदीप माहेश्वरी, डीआरडीए से राकेश कुमार, ओम प्रकाश चौहान, विरेन्द्र भारती, आशोक चाँदीवाल, अनिल शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, रेखा, मोहम्मद इमरान, रीना त्यागी, सीमा चौधरी, स्नेहा लता आर्या, सीमा चौधरी, वीरेन्द्र बर्मा, परमेश्वर दयाल, प्रवीन कुमार पांडेय, रामबीर, पूजा शर्मा, प्रियंक मिश्र, श्रीपाल सैनी, सोहनलाल, निवेश, ब्रज मोहन, भारत, योगेश कुमार, सम्भुराय, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button