गाजियाबाद। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर कांगे्रसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मिता एवं अन्यायपूर्ण आचरण के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला प्रतापगढ़ में 25 सितंबर 2021 को कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा विधायक एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, अन्य साथियों के विरुद्ध दर्ज कराई गई झूठी रिपोर्ट वापस लेने एवं घटना की जांच कराई जाए। प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, रजनी कांत राजू, अमोल वशिष्ठ, हनीफ चीनी, ओंकार सिंह, रामप्रकाश कश्यप, आशीष प्रेमी, सुनील शर्मा, राकेश पाल, राजेंद्र शर्मा, राजीव गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, हुमायूं मिर्जा बेग, खुर्शीद अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने जिला अधिकारी से मुरादनगर विधान सभा क्षेत्र के गांवों में हुए जलभराव से हुए फसलों के नुकसान एवं नाले की सफाई तथा खेतों से पानी निकासी व मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।