गाजियाबाद। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) की आवदेन प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। cuet.samarth.ac.in वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी 6 अप्रैल से 6 मई 2022 तक आवेदन कर सकता है। परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है परन्तु यह परीक्षा जुलाई के प्रथम व दूसरे हफ्ते में कराई जाएगी। कैरियर काउंसलर राहुल गोयल ने बताया कि छात्र सबसे पहले cuet.samarth.ac.in वेबसाइट ओपन करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपनी जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरें जिससे आपका यूजर लॉगिन बन जाएगा। इसके बाद वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करे व अपनी फोटो व हस्ताक्षर गाइडलाइन्स के हिसाब से वेबसाइट पर अपलोड करे और उसके बाद एप्लीकेशन फी (Rs.650) सबमिट कर दें। एप्लीकेशन भरते वक़्त अपना फोटो, कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट, स्कैन हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे की स्कूल आईडी कार्ड आदि तैयार रखे। उन्होंने आवदेन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते समय अभ्यर्थी के पास सभी 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के सभी कोर्सेज में अप्लाई करने का आॅप्शन खुल जाता है तो यदि अभ्यर्थी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्सेज जैसे कि बीकॉम (आनर्स), बी.एम.एस या इकोनॉमिक्स (आनर्स) में आवेदन करना है तो उसे अगले पेज पर जाकर ड्राप डाउन मेनू में दिल्ली यूनिवर्सिटी व अपने पसंद के कोर्सेज को ऐड करना पड़ेगा, अभ्यर्ती चाहे तो अपनी पसंद की कितनी भी यूनिवर्सिटीज व उनमें चल रहे कितने भी स्नातक कोर्सेज में अप्लाई कर सकता है, सिर्फ अभ्यर्ती को यह ध्यान रखना है कि अभ्यर्ती ने उन कोर्सेज से सम्बंधित सब्जेक्ट्स अपने 12वी कक्षा में पढ़े होने चाहिए।
Good inatiative