गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के संबंध में समीक्षा की। बैठक में किसानों के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने में कुछ मुद्दे थे, जिन पर जिलाधिकारी ने किसानों के साथ चर्चा की तथा उनके समाधान पर सहमति बनी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के अन्तर्गत किसानों की यह मांग थी कि एनएचएआई द्वारा जो अंडरपास बनाए गए हंै उनकी ऊंचाई कम है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां-जहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने के रास्ते के नीचे अंडर पास नीचा है उनकी सूची तैयार कर किसानों के प्रतिनिधि संगठन एवं संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें। उन्होंने उप जिलाधिकारी मोदीनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि एनएचएआई से समन्वय स्थापित करके इस कार्य को संपन्न कराएं ताकि किसानों की समस्या का निराकरण शीघ्र कराया जा सके। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने से किसानों द्वारा उठाई गई कनेक्टिंग रोड, सर्विस लेन एवं सड़कों की मरम्मत की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकतापर कराएं। किसानों द्वारा बढ़ी दरों की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वाद आर्बिट्रेशन न्यायालय में अलग से दायर किए जाएं तथा आर्बिट्रेशन वादों का जल्द निपटारे के संबंध में जिलाधिकारी ने एनएचएआई को कार्य योजना तैयार करने को कहा जिससे वादों को शीघ्रता से निस्तारित किया जा सके। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आर्बिट्रेशन वादों में दरों को लेकर किसानों द्वारा उठाए गए समस्त पहलुओं को आर्बिट्रेशनवादों की पैरवी में सहमति कराएं। जिन प्रकरणों में उच्च स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाना है, उन प्रकरणों पर शीघ्र उच्च स्तर से सकारात्मक मार्गदर्शन प्राप्त करने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में किसानों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी मोदीनगर को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेत ेहुए एवं एनएचएआई से समन्वय कर उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। बैठक में एनएचएआई के अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी मोदीनगर तथा किसानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।