नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही हो लेकिन महामारी अभी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर कहा है कि अभी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में देश में कोरोना के 50 हजार 407 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान एक लाख 36 हजार 962 लोग ठीक हो गए जबकि 804 लोगों की मौत भी हुई।
उधर, चेताया जा रहा है कि कोविड-19 के कई और चिंताजनक वैरिएंट आ सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि भविष्य में आने वाले कोरोना वायरस के वैरिएंट्स आफ कंसर्न को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि हम देख चुके हैं कि वायरस अपने रूप बदलते रहा है। यह नए नए रूपों व स्वरूपों में सामने आता रहा है, इसलिए कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। स्वामीनाथन इन दिनों महामारी का हाल जानने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इससे पूर्व डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन करखोव ने कहा था कि ओमिक्रॉन कोरोना का अंतिम स्वरूप नहीं है। कोरोना के नए स्वरूप आ सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ओमिक्रॉन के चार अन्य स्वरूपों का पीछा कर रहा है। ओमिक्रॉन के बारे में हम बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन सब कुछ नहीं जानते हैं। वैरिएंट्स के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। इसमें बदलाव की बहुत गुंजाइश है। चूंकि यह बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए इसके नए रूप आने की संभावना भी कायम है। इसलिए हमें टीकाकरण तेज करना होगा।