गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान वसुंधरा सेक्टर 10 बी की ज्योति वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि ज्योति वर्मा की शादी दिसंबर 2023 में नीतीश कुमार से हुई थी और दोनों के बीच पारिवारिक बातों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नीति खंड क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। महिला की पहचान वसुंधरा सेक्टर 10 बी की ज्योति वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार को महिला घर से निकली थी। रात में स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच की तो महिला का मोबाइल छत पर मिला है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ज्योति वर्मा की शादी मूलनिवासी चंदौली उत्तर प्रदेश के नीतीश कुमार जो सीईएल साहिबाबाद साइट चार में डिप्टी इंजीनियर है से दिसंबर 2023 में हुई थी।