लेटेस्टशहरशिक्षा

नेहरु वर्ल्ड स्कूल-क्रियो 2022 का दूसरा दिन: जोश व उत्साह के साथ किया छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन

गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2022 सांस्कृतिक उत्सव की आफ लाइन प्रतियोगिताओं के दूसरा दिन उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की श्रुआत कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से हुई। स्वागत भाषण में हेड टीचर सुश्री सुसन होम्स ने कहा कि हम सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हैं कि जो अपनी कल्पना, खोज और सृजनात्मकता से श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण होगा एवं उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा। प्रतिभागी छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी। आज भी लगभग 62 स्कूलों के छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूलों में डीपीएस इंटरनेशनल गाजियाबाद, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, एल्कोहन स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, छबीलदास पब्लिक स्कूल, एके चिल्डृेन एकेडमी, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रेनसॉं स्कूल, बुलन्दषहर, खेतान स्कूल नोएडा, सफायर इंटरनेशनल नोएडा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, डीपीएस सिद्वार्थ विहार, रोजबैल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर हाईस्कूल, सर्वोत्तम स्कूल, गुरूकुल- द स्कूल, परिवर्तन स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल रहे।
दूसरे दिन के मुख्य कार्यक्रम व उनके परिणाम इस प्रकार रहे
क्रमसंख्या कार्यक्रम का नाम विजेता स्कूल

  1. ड्रामेटिक परसोना रेनसॉं स्कूल, बुलन्दशहर
  2. वर्ड सर्च नेहरु वर्ल्ड स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल
  3. पपेट मेकिंग गुरूकुल- द स्कूल
  4. म्यूजिकल चाइम्स सनवैली इंटरनेशनल स्कूल
  5. शटरबग्स डीएलएफ साहिबाबाद
  6. ट्रैश टू ट्रैजर सिल्वर बैल्स स्कूल
  7. पेपरक्विलिंग एके चिल्डृेन एकेडमी
  8. भावाभिव्यक्ति नेहरु वर्ल्ड स्कूल, गुरूकुल- द स्कूल
  9. आईमूव आईक्रिएट गुरूकुल- द स्कूल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button