गाजियाबाद। गाजियाबाद के टेनिस प्रशंसकों को ऐतिहासिक टेनिस क्षण तब देखने को मिले जब टेनिस में उत्कृष्टता केंद्र के शुभारंभ के लिए डेविस कप सितारे दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, मेरठ रोड पर पहुंचे। गाजियाबाद में पहली बार, भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एकल खिलाड़ी, रामकुमार रामनाथन और उभरते सितारे दिग्विजय सिंह जिन्होंने दो दिन पूर्व लखनऊ में मोरक्को के खिलाफ डेविस कप मैच 4-1 से जीता, ने टेनिस प्रशंसकों की भीड़ के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला। डीपीएसजी टेनिस लीजेंड्स नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, कर्नल आरएस चौहान, डीएलटीए भी उपस्थित थे। डीपीएसजीएस के अध्यक्ष ओम पाठक, अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डीपीएसजीएस के उपाध्यक्ष अंशुल पाठक भी शामिल थे। डीपीएसजी मेरठ रोड के छात्रों को टेनिस सुविधा से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसाइटी के अध्यक्ष ओम पाठक ने इससे पूर्व प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह गाजियाबाद में हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। डीपीएसजी मेरठ रोड शहर के लिए एक पर्याय है और हम अपने शहर के लिए सर्वोत्तम प्रयास करने में विश्वास करते हैं। उल्लेखनीय है कि ओम पाठक ने प्रधानमंत्री ओलंपिक टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में भारतीय खेलों को आधार दिया है और देश के सबसे बड़े जमीनी स्तर के कार्यक्रम, स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन को संरक्षित किया है। इस अवसर पर भारत के डेविस कप स्टार और एटीपी टूर खिताब विजेता रामकुमार रामनाथन ने कहा कि यह गाजियाबाद में मेरा पहला मौका है। मैंने स्कूल के शैक्षणिक उत्कृष्टता और खेल में अग्रणी होने के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। खेल से मजबूत नींव बनती है। यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि डीपीएसजी मेरठ रोड देश के भविष्य में निवेश कर रहा है। भारत की डेविस कप टीम के सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं वास्तव में डीपीएसजी मेरठ रोड, गाजियाबाद में डीपीएसजी टेनिस लीजेंड्स इवेंट में खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं देश के विभिन्न हिस्सों में टेनिस खेलते हुए बड़ा हुआ हूं और गाजियाबाद के युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने का अवसर पाकर मैं रोमांचित हूं। डीपीएसजी मेरठ रोड की प्रिंसिपल, कैप्टन (डॉ.) दिनिशा भारद्वाज सिंह ने कहा कि एक स्कूल के रूप में हम गाजियाबाद के युवाओं को शिक्षा से लेकर खेल, ललित कला, थिएटर और संगीत तक हर क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए एक ट्रेंड-सेटर बनना पसंद करते हैं। डीपीएसजी मेरठ रोड देश का प्रमुख स्कूल है जिसने 43 साल पहले स्कूली शिक्षा के लिए शैक्षिक उत्कृष्टता की शुरूआत की थी। ऋषि कालरा, जेईई एडवांस 2023 में एआईआर 3, और तनीषा भाटिया, ‘रॉकेट लेडी’, जो सफल चंद्रयान -3 मिशन का हिस्सा थीं, इस साल स्कूल के युवा पूर्व छात्रों में से कुछ हैं। एक सवाल के जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसाइटी के अध्यक्ष ओम पाठक ने कहा कि क्रिकेट आदि दूसरे खेलों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन टेनिस को लेकर भी गाजियाबाद के लोगों में एक नई किरण पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि टेनिस खेलने के लिए दिन में ही नहीं रात में भी दूधिया रोशनी में खेला जा सकेगा, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों के अलावा दूसरे स्कूलों या अन्य खिलाड़ियों के लिए भी टेनिस फ्लटलाइट सेंटर उपलब्ध रहेगा। क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को निखारने के लिए कोच की विशेष व्यवस्था आने वाले समय में की जाएगी।