- निशांत व लताश बने मिस्टर एवं मिस फेयरवेल
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस द- एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आईटीएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी में फेयरवेल दिवस आरैक्सैपसनल ग्रेजुएट्स मनाया गया। डी-फार्मा के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डॉ.एस.सदीश कुमार ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान करके किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रों को उच्च शिक्षा, नौकरी, एन्टरप्रिनोअर तथा स्वयं का मेडिकल स्टोर खोलने आदि के लिए संस्थान को छोड़ने के बाद भी संस्थान के सम्पर्क में रहना चाहिए ताकि वे भविष्य की प्लानिंग के लिए अध्यापकों से सलाह ले सकें। कार्यक्रम में सोलो सिंगिंग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वॉक आदि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर आईटीएस द-एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चढ्डा व वाइस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में प्रगति के लिये प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मनोज कुमार शर्मा, मीनाक्षी शर्मा एवं मिस उज्जवला भारती के मार्गदर्शन में हुआ।कार्यक्रम के अन्त में चार्मिंग समीप और मिस. चार्मिंग रितिका, मिस्टर फेयरवेल निशान्त और मिस फेयरवेल लताशा को चुना गया।