हरिद्वार। सावन का पावन महीना शुरू होते ही धर्म नगरी हरिद्वार में हर बार कांवड़ गंगा जल लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते थे लेकिन कोरोना के चलते इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित की गई। लेकिन भक्त बाइकों से गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। वहीं सावन शिवरात्रि के मौके पर भक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे और कुछ युवा तो बिना हेलमेट ही वाहनों को चला रहे थे। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और यातयात निरीक्षक व सीपीयू प्रभारी अखिलेश कुमार हाईवे पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और चेकिंग शुरू की गई, हाईवे से जा रहे बाइक सवारों को रोक कर उनके प्रेशर हॉर्न उतरवाए। वहीं कई लोग बिना मास्क के नजर आए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें फटकार भी लगाई । यतायात निरीक्षक द्वितीय व सीपीयू प्रभारी अखिलेश कुमार की मानें तो हरियाणा, यूपी, दिल्ली से आए वाहनों पर प्रेशन हॉर्न लगे हुए थे। जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान काटे।