क्राईम ब्रान्च पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह का शातिर शराब तस्कर दबोचा, 12 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

गाजियाबाद। क्राईम ब्रान्च पुलिस द्वारा चंडीगढ, पंजाब की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के एक शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को अवैध शराब से भरी आईसर कैन्टर गाड़ी सहित थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आईसर कैन्टर में चंडीगढ़, पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही कुल 210 पेटीईम्पीरियल ब्लू व ओल्ट हैबिट मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रूपए है। पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्त अशोक कुमार ने बताया कि वह 5-6 वर्ष पहले शराब तस्कर नरेश जो रेवाड़ी हरियाणा का रहने वाला है के सम्पर्क मे आया था। नरेश अवैध शराब की तस्करी करके बिहार सप्लाई करता था। शराब से लदी गाड़ी को तस्करी के लिए लेकर चलने से पहले ये लोग अपने-अपने मोबाइल बन्द कर लेते हैं तथा नरेश एक छोटी गाड़ी से आईसर कैन्टर के थोड़ा आगे या पीछे रहकर बिहार तक जाता है, इस बार भी नरेश शराब की गाड़ी के साथ में था लेकिन पुलिस को देखकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।