गाजियाबाद। रैपिड ट्रेन के ट्रैक से तांबे का तार व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के सात बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुरादनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर पूर्व में आधा दर्जन से आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके कब्जे से रैपिड ट्रेन के ट्रैक से बिजली के ताँबे के तार व अन्य सामग्री तथा नाजायज तमंचे कारतूस व चाकू, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण व घटना करने में प्रयोग की गयी फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई-10 व एक लोडर गाड़ी बरामद की है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल रहमान सिददीकी के नेतृÞत्व में पकड़े गए बदमाशों से की गई पूछताछ में कई रहस्य उजागर हुए हैं।
पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तार चोरी करने वाले अपराधियों का एक संगठित गिरोह है। गिरोह में सैफ मलिक, गुलजार, जावेद, समीर पुत्र बाबू मलिक, नौशाद, हलाल, कलीम उर्फ सिद्दू, जुल्फिकार, समीर पुत्र जावेद, माजिद, सैफ मलिक के पास एक आई-10 गाड़ी व एक लोडर है जो अपनी गाड़ी में चोरी करने के उपकरण जैसे रस्सी, कटर, आरी आदि रखकर लाता है, फिर अपनी कार में चोरों को बैठाकर जहाँ रैपिड ट्रेन ट्रैक पर चोरी करनी होती है उसके नीचे मौका देखकर आधी रात के बाद सुनसान होने पर उतार देता है और थोड़ी दूर पर जाकर खड़ा हो जाता था फिर वे लोग पतली रस्सी में पत्थर बांधकर ऊपर मेट्रो की रेलिंग पर फेंकते थे जिसमें फंसकर रस्सी नीचे आती है फिर उस रस्सी के सिरे पर मोटा गाँठों वाला रस्सा बाँधकर उसे ऊपर खीचकर दूसरी तरफ से नीचे ले आते थे और उस रस्से की मदद से कोई भी 4-5 लड़के आरी व डंडा लेकर ऊपर चढ़ जाते हैं आरी को डंडे पर बाँधकर दूर से मेट्रो के तार को काटते थे, जैसे ही ऊपर का प्लास्टिक का खोल कटने के बाद आरी का ब्लेड तार को काटता है तो शॉर्ट सर्किट के कारण फ्यूज उड़ जाता है व करंट बन्द हो जाता है फिर वे लोग फटाफट तार को काटकर नीचे फेंकते थे तथा नीचे खड़े उनके साथी उनको एकत्र करते हैं। मेट्रो लाईन के आस-पास मेट्रो का अन्य सामान जैसे फिश प्लेट, क्लैम्प व एंगल आदि भी नीचे फेंक देते थे, सैफ मलिक लोडर व अपनी गाड़ी लेकर मौके पर आ जाता था, वे लोग जल्दी जल्दी चोरी का सामान लादकर किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर कटर की मदद से केबिल को छीलकर व जलाकर ताँबे का तार निकाल लेते थे। सैफ कबाड़ी ही चोरी का सारा सामान लेकर जाता उसको जावेद, सोनू व शादाब कबाड़ी को बेचता था। उससे मिले पैसों को वे लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे। सैफ एक हिस्सा ज्यादा लेता था। हिस्से में मिले पैसे से हम सभी लोग अपने शौक पूरे करते थे व अपने घर का खर्चा चलाते थे। इस कार्य को वे काफी समय से कर रहे थे। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे जब चोरी करने जाते थे तो सैफ मलिक गाड़ी की पहचान छुपाने के लिए अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर-बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लाता था। पहले से तयशुदा स्थान पर इकठ्ठा हो जाते थे और मोबाइलों को बन्द कर लेते थे। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सैफ मलिक पुत्र मेहरूद्दीन निवासी ए-77 गली नम्बर-06 शाहीन बाग ओखला दिल्ली मूल पता ईदगाह के सामने जानसठ थाना जानसठ जनपद- मुजफ्फरनगर उम्र करीब- 24 वर्ष (चोर/कबाड़ी), मौ. जावेद पुत्र मौ. रिजवान निवासी पी ब्लॉक गली नम्बर-06 बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 26 वर्ष (चोर), मौ. कलीम उर्फ सिद्दू पुत्र मौ. अशरफ निवासी गली नम्बर-03 उमर फारूख मस्जिद के पीछे जुग्गी झोपड़ी बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 21 वर्ष (चोर), गुलजार पुत्र मुख्तार निवासी शिव पुरी आलोक पार्क के पास हावड़ा कलकत्ता हाल पता म.न.- पी-194 गली नम्बर-02 बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 24 वर्ष (चोर), जुल्फिकार उर्फ जुल्लु पुत्र इदरीस निवासी ग्राम रूड़कली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 30 वर्ष (चोर), समीर मलिक पुत्र बाबू मलिक निवासी म.न.-325 पसौंडा थाना टीला मोड गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष (चोर), जावेद पुत्र हारूण निवासी चौधरी मार्केट के पास कस्बा व थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर हाल पता किरायेदार रईस का मकान नाला कूड़ा खत्ता कान्तीनगर रेलवे पटरी के पास सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली उम्र-24 वर्ष (कबाड़ी) है। बरामद किए गए सामान में रैपिड रेल ट्रैक का मोटा केबिल ताँबे के 3 बंडल, रैपिड रेल ट्रैक का ताँबे का मोटा केबिल के 5 बड़े टुकड़े, एक बंडल ताँबे का पतला केबिल रबर चढ़ा हुआ, कॉपर केबिल के दो रोल, ताँबे के तार का 50 किलोग्राम का एक बंडल, फिश प्लेट बड़ी व छोटी, एल टाईप एंगल, 5 लोहा काटने वाली आरी, वायर छीलने वाले 5 कटर, दो मोटे व पतले रस्से के बंडल, 5 हजार नकद, आई-10 कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी (घटना में प्रयुक्त) छोटा हाथी (घटना में प्रयुक्त), एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस, एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस, दो चाकू बरामद हुए हैं। सैफ मलिक पर दिल्ली में एक व गाजियाबाद में 8 मामले दर्ज हैं। मोहम्मद जावेद पर दिल्ली में एक व गाजियाबाद में 8 अभियोग पंजीकृत हं। मौ0 कलीम उर्फ सिद्दू पर दिल्ली में एक व गाजियाबाद में 8 अभियोग पंजीकृत हैं। गुलजार पर गाजियाबाद में अभियोग 8 पंजीकृत हंै। जुल्फिकार उर्फ जुल्लु गाजियाबाद में 8 अभियोग पंजीकृत हैं। समीर मलिक पर गाजियाबाद में 2 अभियोग पंजीकृत हैं। जावेद पर गाजियाबाद में 2 अभियोग पंजीकृत हैं।