क्राइम ब्रांच व थाना लोनी पुलिस ने 32 लाख रुपए की स्मैक सहित 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर किए गिरफ्तार

गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना लोनी पुलिस द्वारा झारखण्ड राज्य के चतरा जिले से गाजियाबाद, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डिमाण्ड के अनुसार तस्करी करने वाले 2 शातिर अन्तर्राज्यीय तस्करों को थाना लोनी क्षेत्र के निठौरा अण्डरपास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार तस्करों से तस्करी कर लाई जा रही 320 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 32 लाख रुपए है बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्त विनोद कुमार डांगी ने बताया कि वह झारखण्ड के चतरा जिला का रहने वाला है वह जिला चतरा के ही रहने वाले स्मैक तस्कर सुनील मुण्डा के सम्पर्क में आया जो स्मैक की तस्करी झारखण्ड से बाहर भारत के कई राज्योंउत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में करता था। तभी से वह इस धंधे में लिप्त है। अमित वर्मा भी उसके साथ स्मैक बिक्री व तस्करी का कार्य करने लगा। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनको स्मैक की जितनी डिमाण्ड मिलती है उतना माल लेकर ये दोनों बस व ट्रेनों से बदल-बदल कर आते हैं, जिसको माल देना होता है वो जगह ये लोग चलने से पहले ही तय कर लेते हैं कि माल कहाँ और कितने बजे देना है। जब ये लोग माल लेकर चलते हैं तो किसी से सम्पर्क नहीं करते जब तक कि माल को तयशुदा जगह पर जिसको डिलीवरी देनी है उसे पंहुचा ना दें । मादक पदार्थो की तस्करी में कम समय में ज्यादा फायदा होता है,ये दोनो अपने शौक व घर के खर्चे इसी से पूरे करते हैं।