गाजियाबाद। शास्त्रीनगर के कैप्टन गुरजिन्दर सिंह पार्क में शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी ( महावीर चक्र विजेता) का शहादत दिवस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सभी वक्ताओं ने कहा कि देश को अपने वीर सैनिकों पर गर्व है। इस मौके पर ले. जन. जीएस चंदेल, बि.सुभाष, कर्नल समीर चौधरी, कर्नल खुशवीर नंदा, कर्नल आरके झा, मेजर आकाश दूबे, कर्नल सुखबीर सिंह, महापौर आशा शर्मा, मिरणालिनी सिंह, कर्नल टीपी त्यागी, कर्नल टीपी सिंह सूरी, सरदार एसपी सिंह, मंजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह जस्स, हरप्रीत सिंह जग्गी, रविन्दर सिंह जौली, राकेश बाठला, बीके शर्मा हनुमान आदि ने शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गुरुनानक कन्या इन्टर कॉलेज, मिलिन्द एकेडमी, उत्तम स्कूल फार गर्ल्स, छबील दास पब्लिक स्कूल, परिवर्तन स्कूल, डीपीएस स्कूल व एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, भारत विकास परिषद, आतंकवाद विरोधी मोर्चा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का संचालन सरदार एसपी सिंह व एडवोकेट बीसी बंसल ने किया।