पार्षद कविता प्रवीन भाटी ने संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ आयोजित कर महानगर अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनंदन किया

गाजियाबाद। वार्ड नंबर 83 की पार्षद कविता प्रवीन भाटी ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ भक्तिभाव से किया गया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल का प्रथम वार्ड आगमन हुआ, जिनका वार्ड 83 के समस्त बूथ अध्यक्षों द्वारा पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों में दीपक अग्रवाल, बाबू तेजपाल सिंह, क्षेत्रीय पार्षद कविता प्रवीन भाटी, प्रवीन भाटी अध्यक्ष व्यापार मंडल साहिबाबाद, अशोक गुप्ता (आटे वाले), पंकज भारद्वाज, आलोक शर्मा मण्डल अध्यक्ष शामिल रहे, सभी ने महानगर अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में वार्ड 83 के सभी निवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना रहा। मंच संचालन की जिम्मेदारी बृजेश जादौन ने प्रभावशाली और सधी हुई शैली में निभाई। कार्यक्रम के समापन पर पार्षद कविता प्रवीन भाटी एवं प्रवीन भाटी ने महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल को भारतीय जनता पार्टी का प्रतीक चिन्ह कमल के फूल का चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में मयंक गोयल ने पार्षद कविता प्रवीन भाटी एवं प्रवीन भाटी का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने उनके सरल, विनम्र और सहयोगी व्यवहार की खुले मंच से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने सभी वार्डवासियों के उत्साह, सहयोग और स्नेह के लिए भी हृदय से आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के समर्पित विकास का संकल्प दोहराया। इस भव्य कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, मधुसूदन शर्मा, के.डी. शर्मा, राजपाल कौशिक, मास्टर प्रवीन शर्मा, नरेश चौहान करैहड़ा, सुनील कुमार, सौरभ चौधरी, रामासरे चौधरी, मनोज चौधरी, प्रथम शर्मा, उज्जवल शर्मा, पवन मुरारका, एस.डी. शर्मा, सुभाष कौशिक, राधेश्याम, विक्रम बंसल, राजपाल कौशिक, ए.के. सिंह, शैदी वर्मा जी, सुलेखचंद कपासिया, सी.पी. वर्मा, शांति देवी, ज्योति, सीमा, सोनिका, गीता, रेनू, बबिता सैनी, ऊषा सेठ, रूची सक्सैना, निति मुदग्ल, नेहा, मिथिलेश, लक्ष्मी देवी, दीपांजली कोहली, उर्मिला नागर, आचार्य गिरीष गोस्वामी, प्रमोद सिंघल, दीपक गुप्ता, हीरालाल, मदन मास्टर, गणेश जयसवाल, सुशील शर्मा, रविन्द्र कोहली, धर्मेंद्र, राम त्यागी, राहुल मावी, संदीप चौधरी, आशुतोष वत्स, अमित मावी, संजय सक्सैना, कर्मवीर नागर, महाराज सिंह मावी, राजवीर राणा, धीरज मुदग्ल, धर्मेश नागर, महावीर सिंह, विकास चुघ, अनिल जुल्का, गौरव चोपड़ा एवं भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।