गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दी दस्तक, चार मरीज मिले पाजीटिव, एक है अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद। अपना कहर बरपा चुका कोरोना वायरस 2025 में एक बार फिर दबे पांव गाजियाबाद आ पहुंचा है। जिले स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि गाजियाबाद में चार मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि 18 वर्षीय ब्रिजविहार निवासी युवती को 18 मई 2025 को खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत थी। युवती का इलाज कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में चल रहा था और जांच के बाद उनमें कोविड की पुष्टि हुई है। वसुंधरा निवासी बुजुर्ग दंपति जो हाल ही में 13 मई को बैंगलुरु से लौटा था, उन्हें 16 मई को खांसी, बुखार की शिकायत हुई तो डाक्टर की सलाह पर उनकी कोविड की जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। दोनों मरीज घर पर ही हैं। वैशाली निवासी 37 वर्षीय महिला को 4-5 दिन से बुखार की शिकायत थी, डाक्टर की सलाह पर जांच कराई गई तो कोविड की रिपोर्ट धनात्मक आई है। जिन चार मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई है उनमें से एक अस्पताल में भर्ती है जबकि तीन घर पर ही आईसोलेशन में हैं।