- मुंबई में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 65 नए मामले, एक की मौत
गाजियाबाद। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए प्रयासों से स्थिति काबू में हैं लेकिन मुंबई में डेल्टा प्लस वैरिएंट के नए मामले आने और एक की मौत होने से फिर से खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में बेहत सतर्कता बरतने की जरूरत है। शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े दिए हैं उसमें कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 40 हजार 120 नए मामले कोरोना के आए हैं। इतना ही नहीं पूरे देश में कोरोना से 585 लोगों की मौत भी हुई है। मुंबर्ह में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 65 मामलों से राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश इिए हैं।