नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। विश्व में कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों में बेचैनी बढ़ा रखी हैं। लेकिन इन सब देशों के बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है। ब्रिटेन में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे खबर आ रही है। ब्रिटेन में कई पाबंदियों को हटाने की घोषणा की जा रही है। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने मास्क की अनिवार्यता को खत्म करने की घोषणा की है। इसके अलावा ब्रिटेन में वर्क फ्राम होम खत्म कर दिया गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में ओमिक्रोन अपने पीक पर पहुंच चुका है और अब इसकी रफ्तार थमती दिख रही है। इसीलिए अब से सरकार लोगों को घर से काम करने के लिए नहीं कह रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ब्रिटेन दुनिया का पहला देश था जिसने सबसे पहले वैक्सीनेशन की शुरूआत की थी। ब्रिटेन टीकाकरण को यूरोप में शुरू करने वाले सबसे तेज देशों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) के बाहर अपनी खुद की वैक्सीन खरीद को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। प्रधानमंत्री जानसन ने कहा कि ओमिक्रोन की लहर से उबरने वाला ब्रिटेन पहले देश है, क्योंकि हमने यूरोप में सबसे तेज बूस्टर डोज अभियान पर जोर दिया था।