- 33 छात्रों के कोरोना पाजीटिव आने से मचा हड़कंप
- विद्यालय में कुल 270 विद्यार्थी हैं अध्ययनरत
नई दिल्ली। कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इससे पूरे देश में चिंता बढ़ गई है। खबर मिली है कि कर्नाटक राज्य के एक नवोदय स्कूल में 33 छात्र कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इसके बाद से राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कर्नाटक के कोडागु में जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के बुखार आने पर जांच कराई गई थी। शुरूआत में 12 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई लेकिन बाद में आई रिपोर्ट के बाद कई और छात्र कोरोना की चपेट आए हैं। बताया गया है कि कोरोना पाजीटिव छात्रों की संख्या 33 पहुंच गई है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही सभी 270 छात्रों के लिए कोरोना टेस्ट करवाने की व्यवस्था की जा रही है।