नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इटली से अमृतसर आई एयर इंडिया की फ्लाइट में सौ से अधिक यात्री कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद बाहर से आने वालों के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं। विदेश से भारत आने वालों के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत ऐसे यात्रियों को कम से कम सात दिन तक अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन रहना होगा। क्वारेंटाइन के बाद ही वे अपने-अपने घरों को जा सकेंगे। बता दें कि पूरे दुनिया में कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रान के चलते विदेशों में नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। कई देशों में तो बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदी तक लगाई गई हैं।