नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। इसको लेकर भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल आदि के साथ महत्वपूर्ण बैठक ले रहे हैं।
पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चर्चा की गई। दक्षिण अफ्रीका में मिले मल्टिपल म्यूटेशन वाले कोविड वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ इंफेक्शियस डिजीज ने बताया है कि देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं। भारत ने सख्त कदम उठाते हुए हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।