- उत्तर प्रदेश को तीन जोन में बांटकर बनाया गया रोड मैप
- छात्राओं को मोबाइल व ई-स्कूटी देने का वादा कर चुकी है कांग्रेस
- 40 फीसदी टिकट भी महिलाओं को देगी कांग्रेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को मथने के लिए कांग्रेस ने भी पूरी रणनीति बना ली है। 12वीं पास छात्राओं को मोबाइल व स्रातक छात्राओं को ई-स्कूटी देने के साथ ही विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने वाली कांग्रेस की आज से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू हो रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी रथ यात्रा निकाल चुके हैं। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का पूरा रोडमैप बना लिया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया व नसीमुददीन सिददीकी का कहना है कि पूरे प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। पहला रूट अवध के बाराबंकी और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर झांसी तक और दूसरा रूट पश्चिमी व बृज क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए तैयार किया गया है। इसी प्रकार तीसरा रूट पूर्वांचल के लिए निर्धारित किया गया है। इन यात्राओं का एक साथ शुभारंभ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हरी झंडी दिखाकर करेंगी।
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के लिए बस का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाराबंकी के अलावा यात्रा दो अन्य शहरों सहारनपुर और वाराणसी से भी यात्रा निकलेंगी। पूर्व सांसद और पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया का कहना है कि इस दौरान प्रियंका गांधी पार्टी के सात संकल्पों के बारे में विस्तार से बताएंगीं।