उत्तर प्रदेशगाजियाबादराजनीति
गरीबों के मकानों की रजिस्ट्री व नामांतारण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया जीडीए पर प्रदर्शन

गाजियाबाद। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गरीब लोगों के मकानों की रजिस्ट्री, मतांतरण आदि की मांग को लेकर शुक्रवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यूथ कांगे्रस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया। आसिफ सैफी ने बताया कि इन्दिरापुरम, वैशाली, बृजबिहारी, नन्दग्राम, प्रताप विहार और विजयनगर आवासीय कालोनी के लोगों के मकानों की रजिस्ट्री, नामांतरण नहीं हो पा रहे हैं। जीडीए अधिकारियों से पीड़ित लोग गुहार लगाकर थक चुके हैं। कार्यकर्ताओं ने जीडीए गेट के बाहर जीडीए हाय-हाय के नारे लगाए। बाद में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया।