गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी एवं उसकी सहयोगी पार्टियों के नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा देने की भी मांग की गई है।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भाजपा और उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा उनके खिलाफ भड़काऊ , हिंसात्मक और उकसाने वाले बयान देने की घटना देश में लोकतान्त्रिक मूल्यों के खिलाफ है। भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना विधायक संजय गायकवाड द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई गलत बयानबाजी के बावजूद भी भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अपने इन नेताओं पर कार्यवाही ना करना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल सभी नफरती ताकतें देश में न्याय, शांति और उन्नति के खिलाफ थीं। राहुल गांधी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने, जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे, संस्थागत सर्वे , युवाओं को रोजगार की मांग और हिस्सेदारी दिलाने की देशव्यापी मिशन पर हैं, इसीलिए आरएसएस, भाजपा और उसके सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं। विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी), वरिष्ठ कांग्रेसी तरुण रावत, ज्ञानेंद्र त्यागी, एससी-एसटी महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी, व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक विक्रांत चौधरी, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उज्जवल गर्ग, मनवर मलिक, राजीव गांधी विचार मंच के प्रदेश महासचिव डॉ. बाबू सिंह आर्य, जिला सचिव राबिया अंसारी, रिजवान, रहीसूद्दीन, सोनू, विशाल, धीरज, आकाश, अजब खान, कृष्ण गौतम, नितिन, संजय राणा, असगर मलिक, विकास, नौशाद सैफी आदि मौजूद रहे।